Rewari News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के कस्बा धारूहेड़ा में शनिवार को एक ही फंदे पर जान गंवाने वाले कंपल का रविवार को पुलिस की मौजूदगी में दाहसंस्कार किया गया। इतना ही नही कपंल की अंतिम इच्छा के चलते दोनो की एक ही चिता बनाई गई।
बता दें कि मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले राजकुमार (26) और उनकी पत्नी हाली (23) साल 2020 में प्रेम विवाह किया था और करीब पांच साल पहले रोजगार की तलाश में धारुहेड़ा आए थे। यहां वे एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और किराये पर कमरे में रहते थे। राजकुमार के भाई महेंद्र ने बताया कि दोनों शुक्रवार देर रात किसी पार्टी से वापस लौटे थे, लेकिन वहां क्या हुआ या किस कारण से दोनों ने इतना बड़ा कदम उठाया, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है।Rewari News

दोहपर लगाई फांसी: शनिवार सुबह लगभग 8 बजे राजकुमार ने उसके साथ बैठकर नाश्ता भी किया था और उस समय कोई तनाव दिखाई नहीं दे रहा था। इसके बाद जब काफी देर तक कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तो परिवार ने दरवाजा खटखटाया और फिर पुलिस को बुलाया गया।Rewari News
सुसाइड बना पहेली: पुलिस का मामला है ऐसा कोई कारण नही मिल रहा है कि दोनो ने एक साथ सुसाइड क्यों किया। फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर इस दंपत्ति ने एक साथ जान देने का फैसला क्यों लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

















