Rewari News: धारूहेड़ा बस स्टैंड पर बुधवार दोपहर एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है और प्राथमिक जांच में मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया एक बुजुर्ग दुकान के पास खडा था। अचानक वह गिर गया तथा बेहोश हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बुजुर्ग 60 को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और आसपास के थानों में सूचना भेज कर मृतक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।Rewari News
मृतक के शरीर पर सफेद रंग का कुर्ता व पायजामा है। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई इस बुजुर्ग की पहचान कर सके तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें, ताकि शव को उनके परिजनों को सौंपा जा सके।

















