Rewari News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में दुखद समाचार सामने आया है। रेवाड़ी के रामगढ़ गांव निवासी ब्रह्मप्रकाश
की नाले के चैंबर में गिरने से मौत हो गई। इतना ही घटना का VIDEO सीसीटीवी में कैद हो गया। उसे नाले से निकाला गया, लेकिन जब तक वह मर चुका था।
बता दे कि रेवाड़ी के रामगढ़ गांव निवासी ब्रह्मप्रकाश (72) साईकिल पर सवार होकर शनिवार को सुबह हैंडपंप से पानी लेने के लिए जा रहा था। ब्रह्मप्रकाश हर रोज पड़ोस के गांव भगवानपुर से साईकिल पर पानी लेने जाता था। Rewari News
सुबह सुबह भगवानपुर गांव में मंदिर के पास पहुंचा तो उसकी साईकिल अचानक से सड़क के दूसरी तरफ चली गई। साईकिल नाले के चैंबर में जा गिरी। इस मौके पर ब्रह्मप्रकाश का सिर पत्थर पर जा टकराया।
सिर में गहरी चोटें आने से उसकी मौत हो गई। वही से गुजर रहे लोगो ने इसकी परिवार को सूचना दी। परिवार ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।















