Rewari News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी मे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। बुधवार शाम को बावल रोड स्थित एआर होटल (AR Hotal rewari) में पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार के लिए लाई गई पांच लड़कियों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि टीम के पहुचंने तक होटल मालिक छापेमारी से पहले ही भाग निकला।
नया नहीं है खेल: हरियाणा पुलिस को सूचना मिली थी कि बावल रोड पर महाराणा प्रताप चौक से आगे एआर होटल में देह व्यापार का धंधा कराया जाता है। मुखबीर ने बताया होटल में फिलहाल लड़किया आई हुई है। Prostitutions Racket Busted in Rewari
टीम ने मारी रैड: जब टीम पहुंची तो वहां पर लडकियां मिली। पुलिस ने बोगस ग्राहक के जरिये होटल स्टाफ से संपर्क साधा। होटल में एक लड़की की एवेज में 1500 रुपये मांगे गए। Rewari News
डीएसपी हेडक्वार्टर डा. रविंद्र कुमार और मॉडल टाउन थाना प्रभारी सीमा कुमारी के नेतृत्व में शाम साढ़े पांच बजे के करीब छापा मारा गया। तो वहां पर 5 लडकिया मिली।
पुलिस ने होटल के स्टाफ को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़ी गई लड़कियां दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों की रहने वाली है। Rewari News
होटल के कमरा नंबर 301 से एक लड़की को बरामद कर लिया गया। इसके बाद अन्य कमरों की तलाशी ली तो चार लड़कियां और मिली। पूछताछ करने पर पता चला कि इन सभी लड़कियों से देह व्यापार कराया जाता था।Prostitutions Racket Busted in Rewari
सीसीटीवी कैमरे व मोबाइल जब्त: पुलिस ने एमआर होटल से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए है। पुलिस ने पांचों लड़कियों सहित होटल स्टाफ को हिरासत में लिया है।Rewari News

















