Rewari news : दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित (NH 48) मसानी बैराज में गुरूवार को तैरती हुई एक डेड बोडी मिली है। फिलहाल मृतक की पहचान नही हो पाई है। पुलिस के अनुसार शव दो दिन पुराना है। मृतक के शरीर पर टीशर्ट व अंडर बीयर है। शव को पहचान के लिए रेवाड़ी शव गृह में रखवा दिया गया हैं(Dharuhera News)
थाना धारूहेड़ा पुलिस ने बताया कि एक राहगिर ने डायल 112 पर सूचना दी कि साहबी बैराज में एक डेड बोडी तैर रही हैं। सूचना पाकर थाना धारूहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर रेवाड़ी शव गृह में रखवा दिया गया हैं। फिलहल मृतक की पहचान नहीं हो पाई हैं। Rewari news
मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। डेड बोडी दो दिन पुरानी है। आस पास थानो में फोटो शेयर किए गए है ताकि पहचान हो सके।
जगदीश, थाना प्रभारी धारूहेड़ा

















