Rewari News: धारूहेड़ा कस्बे के गांव तितारपुर और मसानी से चोर रात को तीन ट्यूबवेल ट्रांसफॉर्मर से कॉपर व आयल चोरी कर ले गए। जब टीम मौके पर पहुंची तो ट्रासंफार्मर नीचे गिरे मिले। एक साथ तीन ट्रांसफामरों से हुई चोरी निगम अधिकारियों की नींद उड गई।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में जोनावास विदृयुत निगम के एसडीओ आशिश मित्तल ने बताया कि सूचना मिली थी गांव तितारपुर और मसानी से तीन ट्यूबवेल ट्रांसफॉर्मर से कॉपर व आयल चोरी हो गया है।
सूचना पाकर जब जूनियर इंजीनियर दिनेश कुमार वहा गया तो तीनों ही ट्रांसफॉर्मर पोल से नीचे गिरे मिले तथा ट्रांसफार्मरों से तेल व आयल गायब मिला। एसडीओ ने धारूहेड़ा थाना शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। निगम के अनुसार चोरी हुए सामान की कीमत 2 लाख 78 हजार 244 रुपए आंकी गई है।

















