Rewari News: दिल्ली जयपुर हाईवे पर बने ढाबो पर धडल्ले से अवैध शराब बेची जा रही है। जिला रेवाडी के थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस को एक बडी सफलता मिली है।
पुलिस ने हाईवे पर ढाबे पर शराब बेचते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बिहार के जिला मुगेर के गांव कठना निवासी मृत्युजय के रूप में हुई है। टीम ने कब्जे से 19 बोतल बियर, 48 बोतल देशी व 29 बोतल अग्रेजी शराब बरामद की है। Rewari News
मुखबीर से सूचना मिली थी कि एनएच 48 पर होटल हाइवे पर एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा हैै। टीम ने रैड मारते हुए जब चैक की उसके पास 19 बोतल बियर, 48 बोतल देशी व 29 बोतल अग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने आरोपित मृत्युजय का काबू शराब को जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।














