रेवाडी के सेक्टर तीन से तथा धारूहेडा के सेक्टर चार से कार चोरी
Best24News, Rewari News: रेवाड़ी में चोरो के होसले बुलंद होते जा रहे है। रात को एक ओर चोरी की वारदात ने पुलिस की नींद उडा दी। चोर रात को सेक्टर तीन से कार चोर कर ले गए हालाकि चोरो की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई!
5 लाख की कार में आए, 50 लाख उडा ले गए:
रेवाड़ी के सेक्टर-3 में वकील विजय पाल ने बताश कि उन्होंने अपनी फॉर्च्यूनर कार घर के बाहर पार्क कर रखा हुआ था। जब वे सुबह उठे तो कार गायब मिली! उन्होंने घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो उनके होड उड गए!
Rewari News: पशुओं को मुंहखुर व गलघोंटू का टीकाकरण अभियान शुरू, जानिए अपने गांव का शेड्यूल
चोर शिफ्ट कार से उसके मकान के पास आए ओर आराम से मास्टर की से फॉर्च्यूनर कार का गेट खोला ओर ले कर चले गए। चोर कार को ऐसे ले जा रहे थे मानो उनकी ही कार हो।
चोरों ने कार का जीपीएस ट्रैकर तोड़ा :
उन्होंने अपनी कार में जीपीएस भी लगा रखा है और जीपीएस के मुताबिक उनकी लास्ट लोकेशन धारूहेड़ा चुंगी के पास मिली है। पुलिस का अनुमान है कि चोरों को कार में मौजूद जीपीएस ट्रैकर के बारे में पता चल गया होगा जिसके बाद उन्होंने कार के जीपीएस ट्रैकर को तोड़ डाला।
जांच में जूटी पुलिस: पुलिस ने सीसीटीवी को काबू करके जांच शुरू कर दी है! हालाकि चोरो ने कार से जीपीएस ट्रैकर को हटा दिया है, ऐसे में चोरो का पकडना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है!
सेक्टर छह से कार चोरी
धारूहेडा: यहां के सेक्टर छह से चोर घर के पास खडी पार्किंग से शनिवार की रात को चोरी कर लेे गए। थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में ब्रजेेश कुमार ने बताया कि वह कार को घर के सामने ग्रीन बेल्ट में खडी करता था। कार सन्तराम पुत्र मनसुख यादव गाँव सिकन्दरपुर घोसी जिला गुरुग्राम के नाम है । शादियों का प्रोग्राम होने के कारण उससे मांग कर लाया था। जो करीब 2 महीने से मेरे ही पास थी।
यूरो ग्रुप का स्कूल में छात्रवृति कार्यक्रम का आयोजन
रोज की तरह उसने शनिवार शाम को घर के पास बनी पार्किग मे ही कार खडी की थी। रविवार सुबह उठकर देखा तो कार मुझे खडी नही मिली। कार के कागजात उसी के अन्दर ही रखे हुये है। पुलिस ने कार चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।