Rewari News: सूने घर में सेंध, 25 हजार नकदी व 5 लाख के जेवरात चोरी

Rewari News : जिले में चोरी की वारदातें नही थम रही है। एक बार फिर चोरों ने गढी बोलनी मेंं एक घर में Rewari News सेंध करीब 5 लाख रुपए के जेवरात था 25 हजार रुपए नकदी चोरी ले गए। जबकि दो दिन फदनी गांव से लाखो के जेवर  (Chori )चोरी कर ले गए थे।

Breaking news: इस दिन होगा Rewari AIIMS का शिलान्यास, आग की तरह फैली सूचना, सोशल मीडियां पर फिर छाए मोदी

BW0902DH01

कसौला पुलिस केे अनुसार गांव गढ़ी बोलनी के निवासी सतीश ने बताया कि उनका Rewari News एक बड़ा भाई सुनील है। दोनों के परिवार साथ में रहते हैं। रात को वह परिवार सहित पुराने घर के पास ही प्लॉट में सोने चले गए। पुराने घर में उनकी मां मिश्री कमरे में सो रही थी।

सूने घर में सेंंघ

सुबह जब वे लोग पुराने घर पर गए तो कमरे का (Rewari crime News)  ताला तूटा मिला। चोर एक कमरे अलमारी व संदूक से एक सोने की चेन, एक सोने का हार, एक सोने की जौ माला, 4 सोने की अंगूठी, सोने की 7 झुमकी, चांदी की 6 पाजेब, 15 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए वहीं दूसरे भाई के कमरे से बैंक पासबुक और करीब 10000 , 200 ग्राम चांदी का एक टिक्का चोरी कर ले गए।

Haryana news: गुरूग्राम में लगाई धारा 144, जा​निए किन चीजो पर रहेगी पांबदी ?

मामला दर्ज कर जांच शुरू: सतीश ने चोरी की सूचना तुरंत कसौला थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद सतीश की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।