Rewari Murder News: जिले के मनेठी गांव में सोमवार सुबह एक युवक की हत्या का मामला सामने आया, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। गांव के ही 35 वर्षीय वाहन चालक नवीन का शव श्मशान घाट जाने वाले रास्ते पर खून से लथपथ हालत में मिला। सुबह राहगीरों ने शव देखकर तुरंत खोल थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डीएसपी जोगेंद्र, थाना पुलिस और सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।Rewari Murder News
मृतक के पास से खून से सना एक बड़ा पत्थर बरामद हुआ है, वहीं शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। परिजनों ने बताया कि रविवार शाम नवीन मेले में जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। सुबह सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह खून से सना पड़ा हुआ था। मृतक के चाचा कृष्ण कुमार ने बताया कि उसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे।
डीएसपी जोगेंद्र ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल रेवाड़ी भेजा गया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। सीन ऑफ क्राइम टीम ने घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए हैं और पुलिस आसपास के क्षेत्र में छानबीन कर रही है। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।Rewari Murder News















