Rewari Crime: रेवाड़ी में अवैध शराब की तस्करी नही रूक रही हैं। दिनभर शराब बेची जा रही हैं। आलम यहां तक तस्करो ने शमशान घाट का ही तस्करी का अड्डा बना दिया।
खोल थाना पुलिस ने गांव बुड़ौली में श्मशान घाट के पास से अवैध शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बुड़ौली के मुकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 14 बोतल देसी शराब बरामद की है।Rewari Crime
जानिए कैसे पकड गया: यूं तो ये खेल कही महीनो से जारी है। लेकिन बता नहीं कैसे पुलिस को इसकी याद आई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा। आरोपी के पास से एक सफेद थैले में रखी शराब जब्त की गई।Rewari Crime
दहाडी पर बेचता था शराब: पूछताछ में मुकेश ने खुलासा किया कि उसे यह शराब कपिल नामक व्यक्ति सप्लाई करता था। वह प्रतिदिन उसे 400 रुपए की दिहाड़ी पर शराब बेचने का काम करता था।Rewari Crime
नया नहीं है शराब को धंधा: रेवाड़ी मे ऐसा कोई गांव नहीं है जहां अवैध शराब नहीं बेची जाती हैं हर गांव में धडल्ले से शराब बेची जा रही हैं सूत्रो से पता चला है इस शराब के धंधे से शराब माफिया मोटा धन कमा रही हैं इतना ही नही हर माह पुलिस थाने को सेवा शुल्क के रूप मे दिया जाता हैं यही कारण है गांवो में अवैध शराब तस्करी नहीं रूक रही है। Rewari Crime

















