मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari Crime News: अंतर्राजीय तेल गिरोह का पर्दाफ़ाश: नो बदमाश काबू, सात वाहन व 21 लाख रुपये का तेल बरामद

On: January 22, 2022 5:21 PM
Follow Us:

रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक तथा सोनीपत जिले की कुल 12 वारदातों का खुलासा
दिल्ली सहित हरियाणा के अन्य जिलों में पेट्रोलियम तेल पाइपलाइन से तेल चोरी की वारदातों में थे शामिल
रेवाडी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले की पुलिा ने तेल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ा है। गिरोह में शामिल एक बदमाश पहले तेल पाइप लाइनों की रेकी करती और उसके बाद गिरोह के बदमाश वारदात को अंजाम देते। रेवाड़ी पुलिस ने गिरोह में शामिल 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनसे लगातार पूछताछ जारी है।

 

cia dhr

21 लाख रुपए के पेट्रोल के टैंकर व अन्य सामान भी बरामद किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी सीआईए-2 धारूहेड़ा की टीम ने सीसीटीवी व मोबाइल लोकेशन के आधार पर की है। पुलिस के अनुसार, गिरोह ने एक साल यानि 2021 के अंदर एचपीलीएल और आईओसी की पाइप लाइन में सेंध लगाकर तेल चोरी की 12 वारदातों को कबूल किया है। यह वारदातें रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत व झज्जर के अतिरिक्त दिल्ली व उत्तर प्रदेश में की गईं।

 

। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोनीपत जिले के गाँव चटिया देवा निवासी रवि कुमार उर्फ कर्ण, सोनीपत जिले के सलीमपुर निवासी हरीश उर्फ मिस्त्री व अनिल उर्फ सोनू, सोनीपत के विकास नगर निवासी रवीन्द्र उर्फ बल्लु उर्फ चिरकुट, दिल्ली के लाडपुर कंझावला निवासी विजय उर्फ अजय उर्फ भोला, सोनिपत जिले के गाँव नाहरा निवासी बिन्द्र, यूपी के मुजफ्फर नगर जिले के मुकंदपुर निवासी सूरज व सन्नी, यूपी के बागपत जिले गाँव भगोठ निवासी मनीष उर्फ सुंड के रूप मे हुई है।

यह भी पढ़ें  Masoom Sharma: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो में छात्र की हत्या, 2 गुटों में हुई थी भिड़ंत

पुलिस अधीक्षक महोदय ने बतलाया कि दिनांक 25 दिसम्बर 2021 को थाना रामपुरा मे भी पेट्रोलियम तेल पाईपलाईन से तेल चोरी का मामला दर्ज हुआ था। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने स्वयं संज्ञान लेते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमे गठित की गई थी। जिन पर कार्रवाई करते हुए सीआईए धारुहेड़ा पुलिस की टीम ने साईबर सेल की मदद से पेट्रोलियम तेल पाईप लाईन से तेल चोरी करने वाले अंतर्राजीय गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए कुल 9 आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया है। दिनांक 23 मार्च 2021 व दिनांक 10 अप्रैल 2021 को भी थाना बावल क्षेत्र मे हिन्दुस्तान पैट्रोलियम कोरपरेशन लिमिटटेड(HPCL) की बिछी तेल की पाईप लाइन को क्षतिग्रस्त करके तेल चोरी के मामले दर्ज किए थे। इससे पूर्व पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 गाडियाँ भी बरामद की है। जिसमे 2 बड़े टेंकर जिसमे एक मे कुल 22 हजार लीटर लगभग 21 लाख रुपये का पेट्रोल भरा हुआ था तथा एक टेंकर खाली था।

 

 

cia 3इसके अलावा दो टाटा 409 केंटर जिनमे कुछ प्लास्टिक व लोहे के ड्रम रखे हुए थे जिनमे कुछ पेट्रोलियम पदार्थ के भरे हुए हैं। एक केंटर में 12 प्लास्टिक की केन बरामद जिनमे कुछ खाली व कुछ भरी हुई है। इसके अलावा दो छोटे खाली टैंकर जिसमें एक टाटा 407 व एक जायलो टैंकर शामिल है। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से पानी उठाने वाली एक मोटर व एक तेल बदलने वाली पंप मशीन भी बरामद हुई है। बरामद किया हुआ पैट्रोल उन्होंने एक सप्ताह पहले जिला रोहतक के भैंसरू गांव के पास पाइप लाइन से चोरी किया था। जिसके बारे में तेल कंपनी को भी नहीं पता था जिसके बारे में संबंधित तेल कंपनी को सूचना दी गई है।

यह भी पढ़ें  Rewari: इलैक्ट्रोनिक्स दुकान में सेंंध, 12 हजार Cash, 2 लाख का सामान चोरी

 

जांच के दौरान सामने आया कि उक्त आरोपी रेवाड़ी जिले के अलावा सोनीपत, पानीपत, बहादुरगढ़, रोहतक के सांपला व दिल्ली मे भी पेट्रोलियम तेल पाईप लाइन से तेल चोरी की वारदातों मे शामिल थे।

यह गिरोह 2-3 दिन पहले वारदात करने की जगह पर रेकी करते थे तथा निश्चित होने के बाद ये आरोपी हरीश को बुलाते हैं जो कि वेल्डिंग का काम करता है तथा पाइप लाइन में सुराख करने तथा वाल्व लगाने में एक्सपर्ट है। आरोपी हरीश पाइपलाइन में सुराख करके उसमे वाल्व लगा कर मिट्टी से भरे कट्टों से दबा देता था तथा अगले दिन पुरी टीम आकार पाइपलाइन में लगे हुए वाल्व से टैंकर में तेल भरते थे। आरोपी हरीश प्रत्येक पाइपलाइन में सुराख करके वाल्व लगाने के 50000/- रुपए लेता था। आरोपी हरीश 2017 से तेल चोरी का काम कर रहा है तथा इस पर पहले भी तेल चोरी के 9-10 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी दिल्ली तथा झज्जर की जेल में भी लगभग 26 महीने बंद रहा है और 2020 में जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर आते ही हरीश की मुलाकात सुनील उर्फ बाण्डा व दिनेश राठी से हुई और हरीश से कहा की हम सब मिलकर तेल चोरी का काम करना चाहते है। तेरे जैसा वैल्डर नहीं है जो तेल की पाइप लाइन में सुराग करके वाल्व लगा सके। जेल मे रहने के कारण हरीश की हालात खस्ता हो गई थी इस वजह से उनके साथ काम करने की हां कर दी।

यह भी पढ़ें  Rewari: होटल पार्किंग में कार का शीशा तोड दो बैग चोरी-Best24News

पुलिस आरोपियों से और अधिक जानकारी जुटाने के लिए गहनता से पूछताछ कर रही है। बाकी बचे आरोपियों की धर पकड के लिए तथा वारदात में प्रयोग किए गए उपकरण व वाहन बरामद करने के लिए सीआईए की टीम हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के संदिग्ध ठिकानों पर निरंतर छापे मार रही है और जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now