Rewari Crime: थाना रोहड़ाई पुलिस ने गांव गुरावड़ा निवासी एक व्यक्ति के साथ मारपीट करके कार लूटने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला गुरूग्राम के गांव गुढाना निवासी यश के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।Rewari Crime
जांचकर्ता ने बताया की गांव गुरावड़ा निवासी विनोद ने अपनी शिकायत में बताया था की गत 3/4 अप्रैल की रात्रि के समय वह अपने भाई के साथ नूरगढ़ रोड पर अपने खेत से गेहूं निकालने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली से घर लौट रहा था। रास्ते में ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली में गेहूं होने के कारण वह अपने भाई सुरेश को ट्रॉली के पास छोड़कर घर चला गया। बाद में वह अपनी बोलेनो कार से ट्रॉली के पास पहुंच गया। इसके बाद उसने सुरेश को घर भेज दिया और खुद साइड में कार लगाकर उसमें सो गया।
रात को समय करीब साढ़े 12 बजे दो युवक उसके पास आए। दोनों ने उसके साथ हाथापाई करना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक अन्य युवक ने वहां आकर उसके सिर पर बोतल से वार कर दिया। इस हमले से वह अर्धचेतन हालात में हो गया। जो तीनों युवक उसके साथ मारपीट करके उसकी कार लेकर फरार हो गए। उसका मोबाइल फोन व पर्स भी कार में रह गया।
जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना रोडहाई में मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त दो आरोपी जिला गुरूग्राम के रामनगर नूरगढ़ निवासी दीपांशु व नीरज को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने लूटी हुई कार को जिला झज्जर की लुहारी माइनर के पास से बरामद किया था। जो इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी जिला गुरुग्राम के गांव गुढाना निवासी यश को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

















