Rewari crime: रसियावास रोड स्थित रेलवे फाटक के पास एक जोहड़ में डूबने से बावल निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजू के रूप में हुई है, जो बीते तीन दिनों से लापता था। बुधवार को उसका शव जोहड़ से बरामद किया गया। सूचना मिलते ही बावल थाना पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।
राजू के भतीजे राहुल ने बताया कि 28 जुलाई को वह घर से बकरी चराने निकला था। इस दौरान रेलवे फाटक के पास दलदल भरे जोहड़ की ओर बकरी चली गई। राजू ने बकरी को तो निकाल लिया, लेकिन खुद वापस नहीं लौटा। परिजनों को अंदेशा था कि वह दलदल में फंस गया होगा। बुधवार को शव मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह जोहड़ पहले भी कई बार जानलेवा साबित हो चुका है। इसमें गंदा पानी और कूड़ा जमा होने से लगभग 15 फीट गहरी दलदल बन चुकी है, जिसमें अब तक कई मवेशी भी अपनी जान गंवा चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस जोहड़ की तत्काल सफाई करवाई जाए और इसके चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाएं दोबारा न हों।
















