धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने युवक व उसकी माँ के साथ मारपीट करने व उनके खिलाफ जाति सूचक शब्दो का इस्तेमाल करने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान बुडानी निवासी बिरेन्द्र उर्फ झोटा के रूप मे हुई है। बुडानी निवासी अर्जुन उर्फ सतीश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था दिवाली की रात को कुछ युवक उसके घर के पास बम्ब व पोटाश पाईप से आतिशबाजी कर रहे थे। उसने घर के बाहर जाकर देखा तो विरेन्द्र उर्फ झोटा व उसका भाई जसवन्त उर्फ गुल्ला पोटाश पाईप से पटाखे बजा रहे थे। उसने कहा कि पटाखे मत छुडाओ हमारी भैंस डर रही है। इतना कहते ही उन्होने मेरे साथ पोटाश की पाइप से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसके दो तीन और साथी वहाँ आ गए ओर और वो भी मारपीट करने लग गए। इसके बाद जब मेरी माँ सुरजो देवी मुझे छुड़ाने लगी तो उन्होने मेरी माँ के साथ भी मारपीट शुरू की। हमे मारते हुए उन्होने हमारे लिए जाति सूचक शब्द भी इस्तेमाल किए। इतने मे मेरे परिवार के अन्य सदस्य व गाँव के लोग आ गए जिन्होने मुझे व मेरी माँ को छुडवाया। इसके बाद वे हमे जान से मारने की धमकी देकर वहाँ से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर संलिप्त आरोतिप बिरेन्द्र उर्फ झोटा को काबू कर लिया है।
—














