दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बावल के पास रविवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। तेज गति से आ रहे एक ट्रक चालक ने एक हाईवे पार कर रहे श्रमिक को कुचल दिया। जिससे 43 वर्षीय प्रभाती लाल की मौत हो गई।NH 48 Rewari
बता दे कि मृतक प्रभाती लाल गांव टहना दीपालपुर का निवासी था और बिठवाना सब्जी मंडी में मजदूरी करता था। रविवार शाम को वह रेवाड़ी रोड से हाईवे पार कर रहा था।NH 48 Rewari
जयपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह ट्रक के पहियों के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।NH 48 Rewari
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।NH 48 Rewari
उचित यातायात प्रबंधन और सुरक्षा संकेतक न होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि यहां सुरक्षा व्यवस्था और स्पीड कंट्रोल के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

















