नवनूर ने सपने में भी नहीं सोचा था कि अपने जन्मदिन के दिन वह पिता को मुखाग्नि देगा। रोते हुए वह बार-बार यही कह रहा था कि डैड एक बार उठ जाओ। लेकिन भगवान को ये सब मंजूर नही था। उसके आंसू देखकर उप सचिव नवजोत सिंह के अंतिम संस्कार में आए लोगों की भी आंखें नम हो गईं। Navjot Singh Sidhu’s last journey

बता दे कि नवनूर का मंगलवार को जन्मदिन था। इसे लेकर चार दिन पहले पूरा परिवार जश्न मनाने की तैयारी कर रहा था लेकिन रविवार रात एक महिला ने बीएमडब्लू कार से नवजोत सिंह के साथ उनके बेटे के सपनों को भी रौंद दिया। Navjot Singh Sidhu’s last journey
मंगलवार सुबह DDU अस्पताल में नवजोत के शव का पोस्टमार्टम किया गया। श्मसान भूमि में नवजोत के परिवार, मित्र के अलावा अंतिम संस्कार में कई देशों के दूतावास के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इनमें जापान, दक्षिण काेरिया, चीन शामिल है। तीनों ही देशों में नवजोत भारत की ओर से बाइलेटरल हेड का दायित्व निभा चुके थे।Navjot Singh Sidhu’s last journey

स्ट्रेचर पर लेटी पत्नी ने पति को दी विदाई: मंगलवार को डीडीयू अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद नवजोत के शव को एंबुलेंस के जरिये वेंकटेश्वर अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी पत्नी ने नवजोत का अंतिम दर्शन किया। अस्पताल में एक तरफ बेड पर लेटी नवजोत की पत्नी थी और दूसरे स्ट्रेचर पर नवजोत का शव। पति के अंतिम दर्शन के दौरान संदीप ने नवजोत के बेजान चेहरे को छूआ और उनके आंसुओं से नवजोत का चेहरा भीग गया। Navjot Singh Sidhu’s last journey

















