इंस्पेक्टर सतीश की हत्या: पत्नी ने खोला राज, जानिए क्यों हुई हत्या

MURDER

लखनऊ। कृष्णानगर के मानसनगर में पीएसी के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह प्रयागराज में पीएसी की चतुर्थ बटालियन में तैनात थे। हालाकि हत्यारोंं का अभी तक पता नही चल पाया है। लेकिन पत्नी ने कहा है इंस्पेक्टर सतीश कुमार के किराये पर रह रही कई लडकियो से अवैध संबध थे।Breaking News: कुत्ते के काटने पर मालिक को देना हुआ मुआवजा: High Court

बहन के घर से आते समय की अंधांधुध फायरिंग: पुलिस ने बताया कि इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह परिवार के साथ मानसनगर में रहते थे। वह दीपावली पर रात को बहन के यहां से अपने घर लौटे थे। घर के पास ही अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आस-पड़ोस के लोग और घरवाले दौड़े। आनन-फानन सतीश को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।Haryana: सोहना के नागरिक अस्पताल में बदमाशों का तांडव, तलवार से काटे 8 लोगों के हाथ पैर

अवैध संबध ने चलते पुलिस कर्मी की हत्या
2007 में सतीश को नौकरी मिली थी। 2011 में उनकी शादी हुई थी। पत्नी के मुताबिक सतीश की पत्नी के मुताबिक श्रृंगार नगर में उनका एक और घर है। मकान में कुछ लड़कियां किराये पर रहती हैं। आरोप है कि उन्हीं लड़कियों में से किसी एक से सतीश का अवैध संबंध था।

सतीश छुट्टी पर आते थे तो मानसनगर बहुत कम रहते थे। वह काम का बहाना बनाकर शृंगारनगर में ही रहते थे। उन्हीं लड़कियों के साथ सतीश की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भी थी, जिसे प्रसारित करने की सतीश को धमकी मिल रही थी।