Murder News Haryana : सीआईए व कोसली पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गांव भाकली निवासी बीरेंदं सिंह हत्या के मामले में चार आरोपियों को चंद घंटों में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव भोहतवास भोंदू निवासी विनय कुमार व गांव भाकली निवासी दीपक,राहुल उर्फ सीडी, कुलदीप उर्फ 502 के रूप में हुई है। इस मामले में दो आरोपी अभी फरार है।Murder News Haryana
डीएसपी विद्यानंद ने बताया कि भाकली में हुए हत्याकांड में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिनमें से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में से दो का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। राहुल उर्फ सीडी पर सात और कुलदीप पर भी एक केस दर्ज है। राहुल कुख्यात बदमाश है।Murder News Haryana
जानिए क्या है मामला: बता दे कि भाकली निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसका बेटा पवन आर्मी में पठानकोट में तैनात है। वह गत 7 जून को गेम की प्रेक्टिस में शामिल होने के लिए पहले हिसार आया था। इसके बाद रविवार को वह अपने ताऊ पूर्णसिंह के घर पर कुआं पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव में आ गया था।
पवन को रात को ही ड्यूटी पर लौटना था, जिस कारण उसका पिता बिरेंद्र उसे कोसली छोड़कर घर पर वापिस लौट रहा था। जो गांव के श्मशाम घाट के पास भाकली निवासी भरत उर्फ राहुल उर्फ बाबा, उसके भाई दीपक, राहुल उर्फ सीडी, गांव भोतवास भोंदू निवासी राहुल व विनय आदि ने एक शादी समारोह में हुए झगड़े की रंजिश के चलते उसके पति बिरेंद्र को रोक लिया।
इन लोगों ने उसके पति बिरेंद्र के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जो इस दौरान उसका पति जान बचाने के लिए घऱ की तरफ भागकर आ गया। जो सभी आरोपी गाडी मे बैठकर पीछे – पीछे उसके घर की तरफ आ गए ओर उसके पति को मारने लगे। आरोपियों ने उसके पति पर कुल्हाड़ी से वार करते हुए उसे गोली मार दी। गोली लगते ही वह गिर पड़े। इस दौरान उनको भी थप्पड़ और मुक्कों से पीटा गया।
गली के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन उसके पति को अस्पताल ले गए, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने इस मामले दें छह आरोपियों के खिलाफ थाना हत्या व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके किया था।

















