Murder in Rewari : दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे के सर्विस रोड से कुछ दूरी पर आसलवास की सीमा में सोमवार सुबह एक युवती का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद शिनाख्त कराने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद युवती का शव फेंका गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।Murder in Rewari
आसलवास (NH 48 Bawal) गांव के बाहर नहर के पास से गुजर रहे श्रमिकों ने सुबह झाड़ियों में एक युवती का शव पड़ा हुआ देखा। उन्होंने सरपंच प्रतिनिधि भूपसिंह को इसी सूचना दी। इसके बाद भूपसिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फोन पर कसोला (Rewari Police) पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद कसोला एसएचओ शिवदर्शन मौके पर पहुंच गए।
शव को कब्जे में लेकर सीन आॅफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया। आसपास के गांवों में सूचना प्रेषित कराकर पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए, लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो सकी। उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। गर्दन पर चोट के निशान भी बताए गए हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या (Murder in Bawal) करने के बाद शव यहां डाला गया है। शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है।
बाएं हाथ पर बना स्टार का टैटू
पुलिस के अनुसार शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लगभग दो दिन पुराना है। युवती ने लाल रंग की टी-शर्ट और प्लाजो पहन रखा था। उसके बाएं हाथ की कलाई पर एक स्टार का टैटू बना है और गले में लाल डोरा बंधा हुआ है।
पोस्टमार्टम के बाद खुलेगा मौत का राज
पुलिस के अनुसार महिला का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। इस बात से भी इनकार नहीं किया जा रहा कि हत्या से पहले युवती को दुष्कर्म का शिकार भी बनाया गया हो। मृतका की पहचान के बाद पुलिस के लिए गुत्थी सुलझाना आसान हो जाएगा, जिस कारण पुलिस पहचान कराने के प्रयास कर रही है।

















