हरियाणा में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अपराधियों को कानून का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा। सोनीपत के पीपली खेड़ा गांव में जमीन के विवाद को लेकर बहू ने अपनी सास की बेरहमी से हत्या कर दी।
मृतका की पहचान किताबो देवी के रूप में हुई है। घटना 21 अगस्त की है, जब किताबो देवी अपने घर में मृत अवस्था में मिलीं। पुलिस को शव फर्श पर पड़ा मिला और महिला के नाक व मुंह से खून बह रहा था।Murder in Haryana
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि किताबो देवी की मौत सिर पर वार के कारण हुई थी। इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। मृतका की तीन बेटियों ने अपनी भाभी अनीता पर शक जताया।
उनका कहना था कि 20 अगस्त को अनीता का किताबो देवी से झगड़ा हुआ था और मां ने फोन कर उन्हें बताया था कि यदि विवाद बढ़ा तो वह अपनी जमीन बेटियों के नाम कर देंगी। अगले ही दिन उनकी संदिग्ध मौत हो गई।Murder in Haryana
थाना प्रभारी महेश कुमार की टीम ने जांच के दौरान अनीता को हिरासत में लिया। पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर उसने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार, अनीता ने सोटा से हमला कर अपनी सास की हत्या की और हथियार को छिपा दिया।
आरोपी ने बताया कि जमीन बेचने की बात को लेकर विवाद हुआ और इसी कारण उसने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।Murder in Haryana
















