हरियाणा की साइबर सीटी गुरूग्राम के (Murder in Gurugram) पटौदी के जाटौली में बदमाशों ने होटल में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोली लगने के चलते होटल मालिक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बदमाश होटल में कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए आए और मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया। गोलियों की आवाज सुनकर होटल के कर्मचारी और अन्य लोग आए, लेकिन तब तक बदमाश वहां फरार हो गए। मृतक की पहचान जाटौली निवासी दीपेंद्र उर्फ मोनू के रूप में हुई है।Murder in Haryana
पुलिस के अनुसार हत्या की यह वारदात मंगलवार देर रात की है। पुलिस मामले को रंजिश से जोड़कर भी देख रही है। कई वर्ष पहले जाटौली गांव में इंद्रजीत नाम के युवक की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड में मोनू के भाई का नाम सामने आया था। पुलिस इस हत्याकांड की जांच इंद्रजीत मर्डर केस से भी जोड़कर कर रही है। हालांकि अभी तक ऐसा कोई सुराग नहीं लगा है।Murder in Haryana
जानिए क्या है मामला: पुलिस ने बताया कि गोली लगने से दीपेन्द्र उर्फ मोनू (उम्र 37 वर्ष) की मृत्यु हो गई तथा महेन्द्र (उम्र 50 वर्ष) को घायल हो गया जिसे रेफर किया गया है। पुलिस टीम द्वारा पुलिस की सीन-ऑफ-क्राइम, डॉग स्कॉवाड व फिंगर प्रिन्ट की पुलिस टीमों को घटनास्थल पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया।
पुलिस मामले को रंजिश से जोड़कर भी देख रही है। कई वर्ष पहले जाटौली गांव में इंद्रजीत नाम के युवक की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड में मोनू के भाई का नाम सामने आया था। पुलिस इस हत्याकांड की जांच इंद्रजीत मर्डर केस से भी जोड़कर कर रही है।

















