CRIMEBREAKING NEWSHARYANAREWARI

Murder in Haryana : हत्या करके कंबल में लपेटकर रेवाड़ी नहर में फैंकी डेड बोडी, 48 घंटे में भी नहीं हुई पहचान

Murder in Haryana : हरियाणा के जिला रेवाड़ी में डेड मिलने से सनसनी फैल गई। दिल्ली रोड स्थित जवाहर लाल नेहरू कनाल में कंबल में लिपटा हुआ एक व्यक्ति का शव मिला।Murder in Haryana

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के शरीर पर चोट के काफी निशान मिले है। मॉडल टाउन थाना पुलिस रेवाड़ी ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Haryana Vivha Shagun Yojana
Haryana Vivha Shagun Yojana: मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हुई शुरू, इन लड़कियों को मिलेंगे 71 हजार रुपए

रेवाड़ी मॉडल टाउन थाना प्रभारी विद्या सागर ने बताया कि नहर विभाग के अधिकारियो ने स सूचना मिली थी कि पंप हाउस के पास एक युवकशव पानी में तैर रहा है। सूचना पाकर टीम नहर पर पहुंची।Murder in Haryana

रेवाड़ी पुलिस टीम ने शव को नहर से बाहर निकाला। शव कंबल में लिपटा हुआ था। जब कंबल को खोला ता पाया कि मृतक के शरीर पर खरोंच और चोट के निशान मिले।

पुलिस ने नहर विभाग जेई जसराम की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Dinesh Lal Yadav Nirahua,
Amrapali–Nirahua Romance:’आवा लिख दी जिनिगिया तोहरे नाम’ पर आम्रपाली और निरहुआ ने किया पलंगतोड़ रोमांस, देखें वीडियो

थाना प्रभारी विद्या सागर ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी फोटो थानों भेजी गई है।

बता दे नहर में पानी छोड़ने के बाद शव पानी में बहकर रेवाड़ी पंप हाउस तक पहुंच गया। आशंका है कहीं ओर हत्या करके शव को नहर में फैंका गया हैं

Viral Dance
Viral Dance: पीली साड़ी में ‘फिल्‍म चंद्रावल देखूंगी’पर भाभी जी ने मचाया धमाल, 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button