Murder in Haryana: हरियाणा के फरीदाबाद में चौकाने वाला सामाचार मिला है। नाबालिग बहन से छेड़छाड़ करने के आरोप में भाई अपने दोस्त को मौत के घात उतार दिया। इतना ही नहीं शव को बोरे में बांध कर उसे सुनसान इलाके में फेंक दिया। हालांकि पहचान होने पर पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। Murder in Haryana
जानिए क्या था मामला: बता दे कि बीपीटीपी थाना क्षेत्र में रहने वाले दीपक की नाबालिग बहन के साथ पड़ोस में ही रहने वाला व उसके दोस्त करण स्कूल जाते समय छेड़छाड़ करता था। नाबालिग ने कई बार यह बात अपने परिजनों को बताई थी। बार बार मिल रही शिकायत को लेकर परिवार वालाें से बातचीत करके करण सिंह को समझाया गया, लेकिन करण अपनी हरकतो का बाज नही आ रहा थां
दोस्त से मिलकर किया ऐसा काम: दीपक ने अपने दोस्त नवीन के साथ मिलकर करण से बदला लेने की प्लान बनाई। उन्होंने करण को खेड़ीकला मार्केट के पास बुधवार शाम को पकड़ लिया। फिर उसको बात चीत करने के लिए सुनसान इलाके में ले गए।वहां पर दोनों ने मिलकर करण को पीटा। इनती पिटाई की करण ने वहीं दम तोड दिया।
सुनसान जगह फैंका शव: हत्या के बाद दोनों ने शव को बोरे में बंद करके बीपीटीपी मार्केट के पास झाड़ियों के पास फेंक कर फरार हो गए। स्थानीय लोगाें ने बोरे से बदबू आने पर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव की पहचान की। इसके बाद मामले में दो आरोपी नवीन और दीपक को गिरफ्तार कर लिया।

















