Loot in Haryana: हरियाणा में बदमाशो को पुलिस को बिल्कुल भय रह है। हरियाणा के सोनीपत में सोमवार को दिनदहाडे नरेला रोड स्थित पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात हुई है। पेट्रोल पंप पर कार्यरत कैसियर से बदमाशों चंद ही मिनटों में करीब आठ लाख रुपये लूट लूट कर फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुए फुटेज: पुलिस ने बताया कि रोजाना की तरह सोनीपत के नरेला रोड स्थित पेट्रोल पंप पर कार्यरत कैशियर विनोद कैश लेकर निकला ही था। जैसे गांव राठधाना मोड़ के पास पहुंचा तो सेंटरों कार सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया और हमला कर उससे नकदी छीनकर फरार हो गए।
नाकाबंदी में नही लगा सुराग: जैसे ही पुलिस को पता चला कि लूट हुई तो पुलिस ने नाकाबंदी की, लेकिन जब तक बदमाश निकल चुके थे। सूचना मिलते क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और मामले की जांच की जा रही है।

















