Loot at Rewari : पिस्टल के बल पर लूटी कार: हाईवे पर लिफ्ट लेकर दिया वारदात को अंजाम
पीडित अपनी कार से जा रहा था भिवाडी कंपनी में डयूटी
धारूहेडा /भिवाडी: दिल्ली जयपुर हाईवे पर दिनदहाडे बदमाशों ने मंगलवार को एक कंपनी कर्मचारी से पिस्टल पॉइंट पर कार लूट ली। बदमाश लिफ्ट लेकर गाड़ी में सवार हुए थे और फिर कर्मचारी को चलती कार से ही फेंककर फरार हो गए।
कसौला थाना पुलिस ने 2 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://www.best24news.com/rewari-crime-business-of-prostitution-ten-girls-and-four-youths-including-operator-arrested-in-rewari/
पुलिस के अनुसार बावल के मोहल्ला गुजरान चौक निवासी विशांत कुमार भिवाड़ी स्थित पोली प्लास्टिक कंपनी में कार्यरत है। मंगलवार को वह अपनी टाटा टियागो गाड़ी लेकर घर से कंपनी जाने के लिए निकला था। रास्ते में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर असाही पुल के पास हाइवे पर खड़े दो युवकों ने हाथ देकर गाड़ी को रुकवा लिया और फिर कसौला चौक से आगे बेस्ट रोडवेज तक जाने की बात कहकर गाड़ी में सवार हो गए।
https://www.best24news.com/narnaul-crime-case-registered-against-outgoing-narnaul-chairperson-bharti-saini-know-what-was-the-matter/
एक बदमाश अगली सीट तो दूसरा बदमाश पिछली सीट पर बैठ गया। बेस्ट रोडवेज पहुंचने से पहले ही पीछे बैठे बदमाश ने उसकी कनपटी पर पिस्टल लगाकर गाड़ी को रुकवा लिया। उसके बाद बदमाशों ने विशांत कुमार को पिछली सीट पर बैठा लिया।
https://www.best24news.com/koslis-team-became-the-winner-in-the-cricket-competition/
रास्ते में संगवाड़ी पुल के पास विशांत ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ पिस्टल के बट से बुरी तरह मारपीट की और फिर उसे संगवाड़ी पुल के पास चलती कार में ही फेंककर फरार हो गए। विशांत को काफी चोटें आई है। उसने तुरंत लूट की वारदात की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद बगैर देरी किए पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही चारों तरफ नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया।