CRIMEREWARI

Rewari: बंधक बनाकर बीयर में पिलाया पेशाब, मारपीट कर छीने 10 हजार-Best24News

रेवाडी: जिले के गांव भैरामपुर में अनुसूचित जाति के एक युवक के साथ दो युवकों ने पहले जमकर मारपीट की। उसके हाथ बांधकर जबरन बीयर में पेशाब मिलाकर पिलाया तथा उसके पास से 10 हजार रुपए छीन ले गए। बावल थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार गांव भैरामपुर भड़ंगी निवासी अनुसूचित जाति से संबंध रहने वाले मोनू ने बताया कि वह फोन खरीदने के लिए रेवाड़ी जा रहा था। तभी उसे रास्ते में गांव भड़ंगी निवासी तुषार मिल गया। दोनों के बीच कुछ देर बात हुई और फिर तुषार ने कहा कि उसे भी रेवाड़ी जाना है। दोनों साथ चलेंगे। इस बीच तुषार उसे गांव के ग्राउंड में ले गया।

पिछले कई साल से बिना डाक्टर के चल रहे अस्पताल को लेकर टूटी प्रशासन की नींद, की कारवाई
CM Flying raid : जागा स्वास्थ्य विभाग, RK Hospital को किया सील

आरोप है कि ग्राउंड में पहले से ही रोहित नाम का शख्स बैठकर बीयर पी रहा था। तुषार और रोहित ने मोनू को जबरन बीयर पीने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। मोनू ने आरोप लगाया कि उसके बाद दोनों आरोपियों ने उसके दोनों हाथ बांध दिए और फिर बीयर में पेशाब मिलकर उसे जबरन पिला दी, जिससे उसे उल्टी लग गई। उसके बाद आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटा।

कैश छीना और हो गए फरार। आरोपियो ने 10 हजार रुपए कैश और मोबाइल फोन लेकर भाग गए। आरोपियों ने अनुसूचित जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मोनू को धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। बावल थाना पुलिस ने एससीएसटी एक्ट, स्नैचिंग, धमकी की धारा के तहत केस दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बावल थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गहना से जांच करने के साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

FIR 1
Haryana Crime: सम्मोहित कर लाखों के जेवरात लेकर फरार

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button