मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की जिंदगी के आखिरी तीन घंटे, ये पढिए पूरी मर्डर की कहानी

On: April 16, 2023 9:05 AM
Follow Us:

Atiq Ahmad Murder: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की पूरी वीडियो वायरल हो गई है। वीडियो से साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह दोनो की कनपटी पर पिस्तोल लगार्ई गई है।Atiq Ahmad Murder Live Video : माफ‍िया अतीक अहमद और भाई अशरफ की गोली मारकर हत्‍या, वीडियो आया सामने, मची सनसनी


 

यह भी पढ़ें  Rewari: मुआवजे व दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर AIUTUC ने निकाला जुलूस

हत्या का मामला चर्चा में।

  • जिंदगी के आखिरी तीन घंटे
  • धूमनगंज पुलिस थाने से अतीक व अशरफ को कस्टडी में लेकर कसारी-मसारी ले गई। असलहा बरामदगी की।
  • अतीक व अशरफ को धूमनगंज थाने वापस लाया गया
  • धूमनगंज पुलिस अतीक व अशरफ को लेकर मोतीलाल नेहरू हास्पिटल (काल्विन अस्पताल पहुंची)
  • पुलिस सुरक्षा में चल रहे अतीक -अशरफ के आगे मीडिया वालों ने माइक बढ़ाया। इसी दौरान हमलावरों ने गोली चलाई।
  • दोनों (अतीक-अशरफ) गिर पड़े। हमलावरों ने हाथ उठा कर समर्पण कर दिया।
    पुलिस ने हमलावरों को धर दबोचा।
  • एसीपी आकाश कुलहरि अस्पताल पहुंचेपुलिस कमिश्नर रमित शर्मा काल्विन अस्पताल पहुंचे।
    अतीक -अशरफ के शव को मोर्च्युरी पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें  PM Modi ने 350वीं शहादत पर की अपील—गुरु तेग बहादुर जी के आदर्श अपनाने का संदेश

Natural Gas: खुशखबरी: जल्द ही सस्ती होगी नैचुरल गैस
ये भी आया सामने:
पहले अतीक को गोली मारी गई। गोली सिर के बाएं तरफ सटाकर मारी गई। इससे पहले पुलिस कुछ समझ पाती साथ चल रहे उसके भाई अशरफ को भी गोली मार दी गई।
बताया जा रहा है क‍ि पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इन्‍हीं लोगों ने अतीक को गोली मारी थी।

जिस तरह से गोली मारी गई तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है क‍ि आरोपी अतीक अहमद और अशरफ को जान से मारने के इरादे से ही आए थे और पेशेवर थे। गोली पूरी तरह से सटाकर मारी गई।

यह भी पढ़ें  Gurugram: बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा Hospital , विभागीय अधिकारी मौन ?

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now