Rewari crime: जमीन विवाद: भाईयो में जमकर चले लाठी-डंडे-Best24news

Best24News, Rewari:  गांव गादला में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। लडाई झगडे के चलते दोनों ही पक्षों के करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

Night Domination Campaign: 1,833 वाहनों की जांच, 27 के काटे चालान-Best24News

दोनो की पक्षो की ओर से एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनो पक्षो के ब्यान पर मामले दर्ज कर लिए है।

पक्ष एक: पुलिस को दी शिकायत में गांव गादला निवासी सुनील कुमार ने कहा कि उनका गांव निवासी अतर सिंह के साथ भूमि को लेकर विवाद चल रहा है और मामला अदालत में विचाराधीन है। छह मई को वह अपने भाई सुरेंद्र व पिता शीशपाल के साथ प्लाट में बैठे हुए थे।

इसी दौरान गांव निवासी अतर सिंह, उसका बेटा पवनजीत, मंजीत, पत्नी संतोष, पुत्रवधू मंजू व सोनम कुल्हाड़ी, राड व डंडे लेकर पहुंचे और उन पर हमला बोल दिया। मारपीट वह तीनों घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों को आरोपितों से बचाया। आरोपित जान से मारने की धमकी देकर चले गए। स्वजन ने तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

मिशन ऑफ एजुकेशन: स्लम स्कूल में अनोखे अंदाज में मनाया मातृदिवस
पक्ष दो: गांव गादला निवासी पवनजीत ने कहा कि छह मई की शाम को वह घर पर अपनी पत्नी के साथ थे। इसी दौरान गांव निवासी सुरेंद्र, शीशपाल, सुनील, सपना व कविता ट्रैक्टर लेकर घर पहुंच गए। सुरेंद्र ने उसे ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया, लेकिन वह बचकर कमरे में घुस गए।

बावल निकाय चुनाव: जजपा ने मांगे प्रत्याशियों के नाम
आरोपितों ने लाठी-डंडों से पति-पत्नी पर हमला कर दिया। उनकी मां संतोष व भाई मंजीत बीच-बचाव के लिए आए तो उनके साथ भी आरोपितों ने मारपीट की। आरोपित सुरेंद्र पुलिस में कार्यरत हैं। सुरेंद्र ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी देता है। मारपीट के बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देकर चले गए। स्वजन ने तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना के बाद रोहडाई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।