मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Karnal Dacoity: 22 साल से नाम व भेष बदलकर पुलिस को दिया चमका, जानिए कैसे चढा हत्थे

On: November 28, 2025 5:33 PM
Follow Us:

Karnal Dacoity: हरियाणा के करनाल में डकैती डालने वाले बदमाश शातिर निकले। गिरोह का सरगना राजीव, जो कई नामों से अपराध करता था। इनता ही वहीं करीब 22 साल से नाम व भेष बदलकर चकमा देता रहा। हालांकि दिनदहाड़े डकैती को अंजाम देने वाले पांचों बदमाश अपनी चालाकी में खुद ही फंस गए।

वारदात के बाद बदमाशों ने पहले बसंत विहार में ठेकेदार मनोज पसरिचा की गाड़ी छोड़ दी और फिर नए बस स्टैंड से घरौंडा की बस पकड़ी, ताकि पुलिस का ध्यान दिल्ली की ओर भटक सके। इसके बाद गिरोह घरौंडा से चंडीगढ़ जाने वाली बस में बैठ गया, लेकिन पुलिस पहले से ही उनकी हरकतों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक कर रही थी।Karnal Dacoity

बस में किए काबू: बता दे कि हरियाणा के करनाल पुलिस ने अंबाला और पंचकुला सीआईए की मदद से चार घंटे के भीतर जीरकपुर में बस से उतारकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह का सिरमौर राजीव उर्फ राजा उर्फ लक्की उर्फ अंकुर जैन अलग-अलग नामों से अपराध करता रहा है। वह जहां भी वारदात को अंजाम देता वहां पर हुलिया व नाम बदल कर करता था ताकि पुलिस उसे पकड नहीं सके।Karnal Dacoity

कुख्यात है बदमाश: लुधियाना निवासी राजीव पर 2003 से लेकर अब तक हत्या, डकैती, लूट, मारपीट और चोरी जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। उसने पंजाब, लुधियाना, बटिंडा, होशियारपुर, फिरोजपुर, जालंधर, चंडीगढ़, पंचकुला, मोहाली, कुरुक्षेत्र और हिमाचल के धर्मपुर सहित कई जिलों में दहशत फैला रखी थी। कुछ मामलों में उसे उम्रकैद तक की सजा हो चुकी है, लेकिन वह फरार रहते हुए नई वारदातों को अंजाम देता रहा।Karnal Dacoity

पंजाब पुलिस ने लिया रिमांड पर: बता दे कि रिमांड के पहले दिन बदमाशों को पंजाब ले जाकर पूछताछ की और जल्द ही अन्य स्थानों पर ले जाकर सीन रिक्रिएट किया जाएगा। बुधवार को पुलिस ने पीड़ित मनोज पसरीचा को बदमाशों के सामने बैठाया, जिसमें पसरिचा ने पांचों को पहचान लिया और बताया कि राजा ने उसके बेटे पर गोली चलाई थी।Karnal Dacoity

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now