धारूहेड़ा: नशे पर रोक लगाने के लिए पुलिस के दावे आये दिन केवल कागजों में दम तोड रहे है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही व स्कूल संचालकों की अनदेशी के चलते स्कूल सचांलको को शराब पीकर बस चालना नही थम रहा है। सोमवार को नशे में चूर एक स्कूल बस चालक ने गांव खलियावास में एक कार टक्कर मार दी। जब बस रोककर चैक किया तो ग्रामीण भी एकत्रित हो गए।Haryana News
बस चालक ने शराब पी हुई थी। देखते ही देखते बडी संख्या में भीड जमा हो गई। ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी तथा बस चालक को पुलिस के हवाले कर दिया है। बता दे सोमवार को प्रोफेसर मोतीलाल अपनी कार से गुरूग्राम जा रहे थे। जैसे की गांव के मैन चोक पर पहुंचे तो एक स्कूल बस ने उसकी कार को मोडते समय टक्कर मार दी। जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। मोतीलाल ने अपनी कार को रोकते हुए बस को रूकवा ओर चालक को नीचे उतारा।
बस चालक नशे में था। इसी बीच ग्रामीण व सरपंच राजकुमार भी वही आ गए। सरपंच ने डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब चालक से पूछताछ की तो उसने शराब पीना स्वीकार किया। पुलिस ने चालक को थाना धारूहेड़ा पुलिस के हवाले कर दिया है। सबसे अहम बात है बार बार शिक्षा विभाग व पुलिस की ओर शराब पीकर वहान नहीं चलाने की अपील करने के बावजूद कोई सुधार नही हो रहा है।Haryana News
मामला दर्ज : इससे पहले भी कई स्कूलों में इसकों लेकर केस हो चुके है लेकिन फिर शराब पीकर बस चलाना बंद नही हो रहा है। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने चालक का मेडिकल करवाने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Haryana News

















