मुख्याध्यापक ने 5वीं की कक्षा छात्रा से छेडखानी, आरोपी फरार
Rewari Crime: धारूहेड़ा कस्बे के एक गांव में एक बार फिर गुरू शिष्या की परंपरा को शर्मशार कर दिया है। प्राइमरी स्कूल के मुख्याध्यापक ने अपने ही स्कूल की पांचवी कक्षा की छात्रा से छेडखानी की है। पुलिस ने बच्ची के ब्यान पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं फिलहाल टीचर फरार हो गया हैं
सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में स्वजनों ने बताया कि उसकी 14 साल की बेटी गांव के प्राइमरी स्कूल में पांचवी कक्षा में पढती है। स्वजनों ने बताया कि स्कूल का मुख्याध्यापक कई दिनों से उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। टीचर गांव में ही किराये पर रहता है। बच्ची की शिकायत पर स्वजनो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों के ब्यान पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपित टीचर फिलहाल फरार है।

















