Haryana crime: धारूहेड़ा एक सरकारी स्कूल में छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में मुख्याध्यापक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया गया है। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

बता दे तीन दिन पहले छात्रा के परिजनों को स्कूल में मुख्याध्यापक द्वारा अनुचित व्यवहार और अश्लील हरकतों की शिकायत दी थी। इसी को लेकर सैक्टर छह थाना पुलिस मुख्याध्यापका का गिरफ्तार कर चुकी है तथा इसको लेकर मामला दर्ज भी किया जा चुका है।
शिक्षा विभाग बीईईओ सुभाष ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ आगे की विभागीय व कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि विद्यालयों में छात्रों की गरिमा और सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी स्तर पर अनुचित व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

















