CRIMEBREAKING NEWSHARYANA
Haryana: धारूहेड़ा से गुरूग्राम ड्यूटी पर गया श्रमिक लापता

Haryana: धारूहेड़ा की एक सोसायटी से गुरूग्राम एक कपंनी में ड्यूटी पर गया श्रमिक लापता हो गया है। प्रबंधन का कहना है श्रमिक कंपनी आया ही नहीं है।
सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में एमटूके सोसायटी की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका पति चरण सिंह गुरूग्राम स्थित एक कंपनी में कार्यरत है।Haryana
वह 18 मार्च को घर से सुबह ड्यूटी पर गया था। फिलहाल उसका फोन बंद आ रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।