Haryana News: हरियाणा के शिक्षा विभाग की ओर एक बडी कार्रवाई की है। हरियाणा के यमुनानगर में शिक्षा खंड अधिकारी पर लापरवाही के चलते आज गाज गिर है। इसी के चलते शिक्षा विभाग की ओर से जगाधरी के खंड शिक्षा अधिकारी करनैल सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इतना ही इसी को लेकर संबंधित विभाग की तरफ से आदेश जारी भी कर दिया गया है। Haryana News
Haryana News: आदेश के चलते यह कहा गया है कि हरियाणा सिविल सेवा (दंड और अपील) नियम, 2016 के नियम 5 के प्रावधानों के अनुसार निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि के दौरान वह हरियाणा राज्य पर लागू हरियाणा सिविल सेवा (सामान्य) नियम, 2016 के नियम 83 के तहत निर्वाह भत्ते के हकदार होंगे।
ये आदेश किया जारी: बता दे कि निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय जिला शिक्षा कार्यालय, यमुनानगर रहेगा और वे सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से महकम में अफरा तफरी मच गई है।
















