Haryana News: रेवाड़ी अलवर रेलमार्ग पर बावल स्टेशन के नजदीक एक नामालूम महिला(45)की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। रेवाड़ी में ट्रेन से कटी महिला, 72 घंटे बाद भी पहचान नहीं…..
जानकारी देते हुए जीआरपी महिला एएसआई उर्मिला देवी ने बताया कि आज प्रातः बावल स्टेशन के नजदीक एक महिला रेलवे लाईन पार कर रही थी अचानक ट्रेन आ गई और ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई
।महिला का शरीर छतविक्षित हालत में है।शरीर मांस का लोथड़ा बन गया है महिला की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक महिला ने सूट ब्राउन लाल फूल व सलवार हल्का पीला फूल लाल रंग की पहनी हुई है। महिला के शव को शिनाख्त वास्ते नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में रखवा दिया।
















