Haryana News: रेवाड़ी के इस गांव के सरपंच क्यों मिली क्लीन चिट
तीन माह पहले गांव की एक महिला ने लगाया था झूठा आरोप, अब महिला पर होगी कार्रवाई

Haryana News : हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गांव रसगण के सरंपच कर्ण को तीन माह पहले दर्ज हुए मामले में क्लीन चिट मिल गई है। जांच के चलते पुलिस को यह मामला ग्लत पाया इसी लिए इस केस को अब बंद कर दिया गया है।
बता दे कि गांव रसगण में वर्तमान सरपंच कर्ण सिंह पर गांव की एक महिला ने छेड़खानी व जाति सूचक शब्द कहने का आरोप लगाया था। पुलिस ने उस समय इस मामले में 8 जनवरी 2025 को सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज जान शुरू शुरू की थी।
DSP Rewari की ओर से की गई जांच में पाया गया कि महिला द्वारा सरपचं पर लगाया गया आरोप गलत मिला। जब पू्छताछ की तो गांव में ऐसी कोई हरकत नहीं हुई। नही ऐसा केस जांच मे सामने आया। इतना नहीं शिकायतकर्ता अपना कोई भी एविडेन्स व गवाह इसको लेकर पेश नहीं कर सकी।
इतना नहीं जांच के चलते महिला की ओर से सरपंच पर अनुसूचित जाति शब्द कहने व छेड़खानी करने का आरोप लगाना गलत पाया गया। शिकायत गलत मिलने पर जाँच अधिकारी ने सरपंच को क्लीन चिट दे दी है।
….