Haryana News: धारूहेड़ा में बदमाशों का कहर, मारपीट, तोडफोड व हंगामा.. Video Viral
रेवाड़ी के सेक्टर छह धारूहेड़ा में 5 श्रमिको को पीटा, दों कारों में की तोड फोड

Haryana News: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे में बदमाशों का कहर नहीं थम रहा है। पांच गाडियों मे सवार होकर 20 से ज्यादा युवको ने गुरूवार रात को पांच श्रमिकों पर लाठी डंडो से हमला बोल दिया। इतना ही नहीं सेक्टर छह में खडी दो गाडियों में भी तोड फोड कर दी।
मारपीट में से घायल हुए श्रमिको ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाना सेक्टर छह में शिकायत दी है।बता दे सेक्टर छह थाने में दी शिकायत में कैथल रहने वाले पवन ने बताया कि वह नीमराणा कपंनी में कार्यरत था उन्होंने सेक्टर छह में मकान किराये पर लिया हुआ है।
गुरूवार रात को कमरे पर उनके साथी अजय, योगेश, आंनद शुक्ला व कुलदीप खाना खा रहे थे। कर्मचारी पवन ने बताया कि पांच गाडियों में सवार होकर आए 20 से ज्यादा युवक गाडी से उनके मकान पहुंचे तथा डाठियों से हमला कर दिया। वहीं पास में खडी दो गाडियों मे तोड फोड कर दी। Haryana News
युवको की घायल होने पर शोर मचाने पर आरोपी वहां फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मकान में लगे एक कैमेर से सीसीटीवी फुटेज ली।
फुटेज में एक गाडी का नंबर साफ दिखाई दिया। सेक्टर छह पुलिस ने गाडी के नंबर के आधार उसके मालिक को थाने में बुलाया गया है।Haryana News
सेक्टर छह थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि हमारे पास गाडियों तोड फोड करने व मारपीट करने की शिकायत आई है। तोड फोड करने वालो की एक गाडी के मालिक को बुलाया गया है।
फिलहाल दोनो पक्षो में आपस में समझोता करने के लिए दो दिन का समय मांगा गया है। आगे जैसी शिकायत मिलेगी कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रो से पता चला है है किसी व्यक्ति् ने झगडे को लेकर मारपीट करने इस गिरोह को बुलाया गया था, लेकिन ये लोग गल्त मकान में प्रवेश कर गए तथा बिना कसूर कर्मचारियों के साथ हमला करते हुए उनकी दो गाडियों में तोड फोड कर दी। फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया है पुलिस जांच में लगी हुई है।