
Haryana News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गांव गोकलगढ़ में एक युवक को हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडियां पर लोड करना महंगा पड गया। पुलिस ने आरोपी गोकलगढ़ निवासी आदित्य उर्फ माया को काबू कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 01 अवैध देशी कट्टा बरामद किया है। सीआईए कोसली को हथियारों को लहराता हुआ वीडियों मिला। सीआईए कोसली ने उसकी पहचान कराई, तो वह वीडियो हरियाणा के जिला रेवाडी के गांव गोकलगढ़ निवासी आदित्य उर्फ माया का मिला।
गांव से किया काबू: सीआईए कोसली की टीम गांव गोकलगढ़ पहुंची तथा आदित्य उर्फ माया को काबू कर लिया। टीम ने आदित्य उर्फ माया की निशानदेही पर एक देशी कट्टा बरामद किया।
लिया रिमांड पर: पुलिस ने आरोपी के शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बुधवार को आरोपी अदालत में पेश किया जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।