Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी शहर में पुलिस को एक बडी सफलत मिली है। रेवाड़ी रविवार रात को रेवाड़ी के मोहल्ला कायस्थ वाडा व सैयद सराय में एक मकान व दो दुकानों से करीब एक लाख रूपए कीमत के अवैध पटाखों बरामद किए है। इतना ही नहीं पुलिस ने करीब चार लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई है।Haryana News
मची अफरा तफरी: जैसे ही टीम ने छापामार कार्रवाई की तो बाजार में अफरा तफरा मच गई। पुलिस ने दोनों लोगों को हिरासत में भी लिया है। जांच अधिकारी एएसआई स्नेश कुमार ने बताया कि रात को जानकारी मिली कि मोहल्ला कायस्थ वाडा और सैयद सराय में कुछ दुकानदार अवैध रूप से पटाखों का भंडारण कर बिक्री कर रहे है।Haryana News
पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर एक लाख से अधिक रुपये के पटाखें बरामद किए। तीन लाख निन्यानबे हजार पांच सौ रुपये की नकदी भी बरामद हुई है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। छापामार कार्रवाई की सूचना के बाद अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
जानिए कैसे बेचते है पटाखें: दुकानदार वॉट्सएप के माध्यम से पटाखों का ऑर्डर लेकर होम डिलिवरी करते थे। शहर में एक दर्जन से अधिक वॉट्सएप ग्रुप संचालित है। पुलिस ऐसे सभी वाट्सअप ग्रुपों की डिटेल एकत्रित कर रही है।Haryana News
शहर के मुख्य बाजारों से लेकर कई मोहल्लों में भी पटाखों की अवैध बिक्री की जा रही है। इसके अलावा बावल, धारूहेड़ा व कोसली में अवैध पटाखों की बिक्री जोरों पर है।Haryana News

















