Haryana News: बिहार, यूपी से हरियाणा पहुंच रहे अवैध हथियार, तस्कर चढा हत्थे ?

hatihiyar

Haryana News: हरियाणा अवैध हथियारो (Haryana Police)  की तस्करी का खेल खत्म नहीं हो रहा है। ओने पोने दामो से यूपी व बिहार से लाकर हरियाणा में बेचे जा रहे है। पुलिस इस गिरोह के सरगना व मास्टर माईंड नहीं पहुंच पा रही है। यहीं कारण ये तस्करी को खेल खत्म नहीं हो पा रहा है।

अपराध शाखा-III रेवाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला  (Gurugram News) गुरुग्राम के गांव खेड़ा खुरमपुर निवासी रोहित उर्फ़ फौजी उर्फ़ बिट्टु के रूप में हुई है।

पहले भी पकडे है

मुखबीर से सूचना मिली थी गुरावडा निवासी अरूण के पास अवैध हथियार है जो वह अभी पाल्हावास चौक से पटौदी रोड पर अवैध हथियार लिए घूम रहा है। जिस सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर साथी मुलाजमान की मदद से आरोपी को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अरुण निवासी गांव गुरावडा बतलाया। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक (Pistol) अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई।

गुरूग्राम से लिया था अवेध हथियार: पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रोडहाई में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी अरुण को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो पूछताछ में आरोपी अरुण ने बताया कि वह अवैध देशी पिस्टल जिला गुरुग्राम के गांव खेड़ा खुरमपुर निवासी रोहित उर्फ़ फौजी उर्फ़ बिट्टु के पास से लेकर आया था।

बडी मछलियां गिरफ्त से दूर: पुलिस भले ही अवैध हथियार के साथ युवको को काबू करके हथियार बरामद कर लेती हो, लेकिन असली सौदागर यानि बडी मंछलियां पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसी कारण है कि ये खेल खत्म नहीं हो पा रहा है। पुलिस की तह तक जा​ती ही नही है।

फोजी को किया काबू: अपराध शाखा-III रेवाड़ी पुलिस ने सोमवार को अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी रोहित उर्फ़ फौजी उर्फ़ बिट्टु को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।