Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 15.09.2025 को पुलिस थाना सैक्टर-7 IMT मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना गांव कासन की ढाणी में एक लड़की की गला घोंटकर हत्या करने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।
उपरोक्त सूचना पाकर पुलिस टीम सूचना में बताए गए स्थान कासन की ढाणी पहुंची, जहां पुलिस टीम को एक लड़की का शव पड़ा मिला व मृतक लड़की की साथी ने मृतिका की पहचान शालू (उम्र-21 वर्ष) निवासी गांव बैलोन, जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में कराई। पुलिस टीम द्वारा पुलिस की एफ.एस.एल. व सीन-ऑफ-क्राईम की टीमों को घटनास्थल पर बुलाकर घटनास्थल व शव का निरीक्षण कराया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी, गुरुग्राम भिजवाया गया।
मृतिका लड़की के पिता ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि इसकी लड़की शालू (मृतिका) IMT मानेसर में एक निजी कंपनी में काम करती थी व इसके भाई की लड़की के साथ कासन की ढाणी में किराए के कमरे में रह रही थी। दिनांक 15.09.2025 को इसकी बेटी शालू के साथ रह रही इसके भाई की लड़की ने इसको बताया कि इनके गांव के लड़के विवेक व सचिन दिनांक 14.09.2025 को रात्रि समय करीब 10 बजे के इनके कमरे पर आए थे और शालू के साथ बात कर रहे थे
और इसके (शिकायतकर्ता) के भाई की बेटी सो रही थी। सुबह जब इसकी भाई के बेटी (मृतिका के साथ कमरे पर रह रही थी) ने इसकी बेटी शालू (मृतका) को देखा मृत अवस्था मे पड़ी थी। इन्हें सन्देह है विवेक व सचिन ने चुन्नी से गला घोंटकर शालू की हत्याकी है। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर-7 IMT मानेसर, गुरुग्राम में हत्या से सम्बन्धित धाराओँ के तहत अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस थाना सैक्टर-7 IMT मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले 01 आरोपी को दिनांक आज दिनाँक 16.09.2025 को नौरंगपुर, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान विवेक (उम्र-27 वर्ष) निवासी गांव बेलोन, जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह दिल्ली में अपने भाई के साथ रहता है और एक निजी कंपनी में काम करता है। यह (आरोपी विवेक उपरोक्त) मृतिका शालू से पिछले 05 साल से बातचीत कर रहा था और मृतिका शालू पिछले 05 महीने से IMT मानेसर में एक निजी कंपनी में काम कर रही थी।
यह (आरोपी विवेक) मृतिका शालू से मिलने दिल्ली से गुरुग्राम आता रहता था। मृतिका शालू द्वारा दूसरे लोगों से बात करने को लेकर इनके बीच (आरोपी व मृतका) झगड़ा चल रहा था, दिनाँक 14.09.2025 की रात को भी इनके बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और इसने उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।

















