Haryana News: गुरुग्राम के सोहना में एक होटल में एक युवक मौत का मामला तूल पकड गया है। होटल से युवक गिरा या फिर किसी ने उसे फैंक। यह फिलहाल जांच का विषय बना हुआ है। इस मामले में मृतक हिमांशु के चाचा की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।
एटीएस की जांच पर उठे सवाल:बता दे होटल में युवक की मौत को लेकरमध्य प्रदेश एटीएस की जांच संदेह के घेरे में आग गई है। गुरूग्राम में मामला दर्ज होते ही एडीजी इंटेलिजेंस ने इंस्पेक्टर समेत नौ पुलिस कर्मियों सस्पेंड कर दिया है। ऐसे में पुलिस कर्मियो की जांच की जा रही है ताकि सच्चाई पता चल सकें
कूदा या फैका! होटल से गिरने का बाद यह जांच विषय बना हुआ है कि युवक कूदा या फिर किसी ने उसे वहां से फैका गया है। इसी को लेकर एटीएस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि एटीएस का दावा है कि हिमांशु भागने की कोशिश कर रहा था और इसी दौरान वह गिर गया।Haryana News
CCTV फुटेज से खुलेग राज: पुलिस ने होटल के सीसीटीवी को फुटेज कब्जे में लेकर कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज इस मामले में महत्वपूर्ण सबूत हो सकता है।
पुलिस ने होटल से सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है। इससे इसी फुटेज से यह साफ होगा कि हिमांशु वास्तव में गिरा या उसे फेंका गया। हालांकि फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।Haryana News
हत्या का मामला दर्ज: बता दे कि हरियाणा पुलिस ने मामले की गंभीरता दिखाते हुए मृतक के चाचा चंदन कुमार की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इसी को लेकर ब न्यायिक जांच भी शुरू की गई है।Haryana News