
Haryana News: हरियाणा की रेवाड़ी में साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस को बडी सफलता मिली है। टीम ने फर्जी आईपीएस अधिकारी को राजस्था ने गिरफ्तार किया है। इसी फर्जी आइपीएस ने एक व्यक्ति से करीब 20 लाख रुपये की ठगी कर ली थी। इस गिरोह से जुडे एक आरोपी को पहले रेवाड़ी पुलिस ही अरेस्टकर चुकी है।
जानिए क्या है मामला: बत दे रेवाडी के यादवनगर के रहने वाल Balbir ने साइबर थाना पुलिस को 13 मई 2023 को दर्ज शिकायत करवाई थी। जिसमें कहा था उसके पास 7 मई 2023 को एक नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-16 से क्राइम ब्रांच का आईपीएस राठोर बताया।
राजस्थान से काबू दबोचा: बता दे रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस ने बलबीर की शिकायत पर धोखाधडी के अरोप में केस दर्ज करने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। जांच की पता चला कि ठगी गई राशि राजस्थान के उचकी निवासी राहुल पुत्र अली मोहम्मद के खाते में भी भेजी गई थी। टीम ने राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
जानिए कैसे फसाया : आरोपी ने बलीबर से कहा कि उसका एक अश्लील वीडियो यूट्यूब पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अगर आप इसको हटवाना चाहता को इतने रूपए देने होगें। इतना ही नहीं यह भी कहा जहां से वीडियो डिलिट होगी उनका नंबर भी आपको उपलब्ध करवा देगा।
बलनीर ने उस नंबर पर संपर्क किया तो उसने वीडियो डिलीट कराने के लिए उसे 1,2100 रुपये एक नंबर पर ट्रांसफर करने होंगे। बलबीर डरते हुए तथा बदनमी के डर से उसके बताए नंबर पर यह राशि ट्रांसफर कर दी।
गिरफ्तारी की दी चेतावनी: पैसे देन के बाववूद व वीडियों डिलीट नहीं हुई। उसके बाद उससे बार बार डराकर किसी न किसी बहाने से पैसे की मांग की जाती रही। इसी के चलते हजारों रुपये ट्रांसफर कराने का खेल बाद में लाखों रुपये में बदल गया। बदमाशों ने बलबीर से 19.76 लाख रुपये की ठगी कर ली।
।