Haryana News: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। गुरुग्राम के सेक्टर 45 स्थित प्रॉपर्टी डीलिंग कंपनी एमएनआर बिल्डमार्क के ऑफिस पर गुरुवार रात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इससे पूरे इलाके में दहशत है। बदमाशों ने यहां 25 से 30 राउंड फायरिंग की।
मिली जानकारी के अनुसार, गोलीबारी के बाद थाना पुलिस, क्राइम टीम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की गई। गोलीबारी के निशान ऑफिस के शीशे और अंदर खड़ी गाड़ियों बीएमडब्ल्यू व जगुआर पर पाए गए हैं। इस घटना के बाद से बिल्डर और उनके स्टाफ ने चुप्पी साध रखी है।Haryana News
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 45 में एमएनआर बिल्डमार्क कंपनी का ऑफिस है जहां 11 बिल्डर एक साथ इस ऑफिस के संचालन से जुड़े हैं और गुरुग्राम दिल्ली एनसीआर के नामी गिरामी बिल्डरों के प्रोजेक्ट्स को खरीदने बेचने का काम करते आ रहे हैं।
पुलिस सूत्र बताते हैं कि यह विदेश में बैठे कुछ गैंगस्टर के इशारे पर गोलीबारी की घटना की गई है और इसमें रंगदारी जैसी बात सामने आ रही है। हालांकि, यह आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है। Haryana News












