Haryana Crime : हरियाणा में जिला रेवाड़ी से बदमाश खेत से एक कार चोरी कर ले गए। गनीगत यहीं रही कार चोरी करके भाग झज्जर के लुहारी गांव के पास छोड कर फरार हो गए। क्यों कि कार यहां पर फस गई थी। ऐसे में कारण छोडना मजबूरी बना गया था। उनको पता था पुलिस भी उनके पीछे लगी होगी।
गुरावडा से हुई चोरी: थाना रेवाड़ी पुलिस को गुरावड़ा गांव निवासी किसान विनोद ने बताया वे अपने खेत में गेंहूं निकालने के लिए गए थे। खेत में गेंहूं निकालने के बाद रात का घर जाने लगे। गेंहूं से भरी ट्रॉली पलट गई। Haryana Crime
ट्राली पलटने के बाद वह अपने भाई सुरेश के साथ बाइक पर घर चला गया और कार लेकर वापस खेत में सोने आ गया। उसने कार उसने खेत में ट्राॅली के पास खड़ी कर दी । जब रात का उसकी आंख खुली तो कार गायब मिली। Haryana Crime
तीनों बदमाश कार लेकर नूरगढ़ से झज्जर के लुहारी गांव की तरफ गए थे। जहां पर लुहारी गांव में पुलिया पर कार फंस गई। जिसके कारण बदमाशों को कार छोड़कर भागना पड़ा। पुलिस ने कार को बरामद कर लियाHaryana Crime

















