Haryana News: चार दिन फिर रेवाड़ी के कस्बा बावल के कटला बाजार में सरेआम फायरिग करके लूट की वारदात को अंजाम दिया था। चेतावनी के बावजूद आरोपियोंं की गिरफ्तार नहीं होने पर शनिवार को बावल में महापंचायत आयोजित होगीHaryana News
बता दे कि हरियाणा के जिला रेवाड़ी में लूटपाट की वारदातें बढती ही जा रही है। कुछ माह पहले सरेआम फायरिंग करके रेवाड़ी के स्वर्णकार से भिवाड़ी में लाखों रूपए के जेवरात लूट कर ले गए थे।Haryana News
नहीं हुई गिरफ्तारी: बता दे चार दिन पहले बावल के कटला बाजार स्थित कोमल ज्वेलर की दुकान से बदमाश नकदी व जेवर लूट ले गए थे। इतना ही नहीं विरोध करने पर स्वर्णकार के बेटे को गोली भी मार दी थी।
दिया अल्टीमेटम: लूट की वारदात से नाराज व्यापारियों ने पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है अगर 48 घंटे मे गिरफ्तारी नहीं हुई तो व्यापारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छतरपाल सोनी वारदात के बाद दुकानदार प्रीतम सोनी से मिलने पहुंचे। वहा पर आयोजित बैठक में डीएसपी ने दो दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई।
आज बनाएंगे रणनीति: सरेआम हुई वारदात को लेकर स्वर्णकार संघ में काफी रोष है। व्यापारी वर्ग एक जूट हो गया है। इसी को लेकर शनिवार को महापंचायत बुलाई ताकि आगे रणनीति बनाई जा सके।