Haryana News: रेवाड़ी जिले के गांव जाटूसाना में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब खेतों में एक पेड़ पर युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत गांव के सरपंच और बाद में पुलिस को दी। जाटूसाना थाना पुलिस और सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।Haryana News
जहां पर शव लटका मिला है खेत मूसेपुर निवासी संजय कुमार का है। बता दे कि सुबह ग्रामीणों ने शव को पेड़ से लटकता देखा। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस व सरपंच को दी। सूचना पाकर आस पास से लोगो की भीड जाम हो गए। मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लिया और फॉरेंसिक टीम की मदद से पेड़ से उतरवाकर मौके की जांच की।Haryana News
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शव तीन से चार दिन पुराना हो सकता है। मृतक का शरीर सड़ने लगा था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना कई दिन पुरानी है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के गांवों में मुनादी कराई और थानों में फोटो शेयर की है।
शव को फिलहाल नागरिक अस्पताल रेवाड़ी के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि शिनाख्त के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

















