Haryana: राष्ट्रीय पक्षी को कुत्तो ने नोचा

BREAKING NEWS

धारूहेडा: कस्बे के गांव कापडीवास के पास शनिवार को कुत्तो ने एक राष्ट्रीय पक्षी को नोच दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

more
राष्ट्रीय पक्षी को कुत्तो ने नोचाराष्ट्रीय पक्षी को कुत्तो ने नोचा

देवकी गोउपचार शाला के संयोजक अश्वनी सैन ने बताया कि सूचना मिली थी कापडीवास मोड के पास सिधरावली गांव की सीमा से कुत्तो ने राष्ट्रीय पक्षी को नौच दिया है, वह फिलहाल घायल अवस्था मे पडा हुआ है.

बिपरजॉय का राजस्थान में कहर, कई ट्रेने व फ्लाइट रद्द, जानिए आग कैसे रहेगा मोसम

टीम मौके पर पहुंची तथा उसे उपचार के लिए गौशाला लेकर आई. टीम ने राष्ट्रीय पक्षी का उपचार किया, लेकिन राष्ट्रीय पक्षी को नहीं बचाया जा सका. टीम ने राष्ट्रीय पक्षी मे मिटटी मे दफनाकर अंतिम संस्कार किया.