Haryana: हरियाणा में बदमाशों का कहर बढता ही जा रहा है। हरियाणा के पंचकूला में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर कुछ युवकोंं ने कातिलाना हमला कर दिया।
बता दे कि पंचकूला के सेक्टर-14 के पास बुधवार देर रात करीब आधा दर्जन युवकों ने धनकड के आशुतोष से मारपीट की। आरोपितों ने धनकड के बेटे आशुतोष के सिर पर बेसबॉल बैट से कई वार किए । इनता पीटा की वह घायल होकर वही गिर गया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
वारदात के बाद फरार: बता दे कि आशुतोष अपनी गाड़ी से सेक्टर 12-ए रैली चौक से सेक्टर-14 स्थित घर की ओर जा रहे थे। घर पहुचने से पहले ही एक गाड़ी ने आगे से ओवरटेक किया। एक गाड़ी ने आशुतोष की गाड़ी के पीछे गाड़ी लगा दी।Haryana
गाडी से निकले ओर मारपीट शुरू: उनकी कार रूकते उन कारो से एक दर्जन युवक उतरे तथा आशुतोष के साथ मारपीट की। भीड़ जमा होते व शोर मचाने पर आरोपित अपनी 2 गाड़ियों में बैठकर मौके से फरार हो गए।
जांच में जुटी पुलिस: बता दे कि आशुतोष ने तुरंत इस मामले की अपने परिजनों और पुलिस को दी। पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में आशुतोष धनखड़ का मेडिकल करवाया गया। मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश धनखड़ सहित अन्य नेता पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।